उत्तराखंडहरिद्वार

खानपुर विधानसभा में सिडकुल की मिलने जा रही है बड़ी सौगात, क्षेत्रीय जनता ने विधायक उमेश कुमार का जताया आभार 

 
खानपुर विधानसभा में सिडकुल की मिलने जा रही है बड़ी सौगात, क्षेत्रीय जनता ने विधायक उमेश कुमार का जताया आभार 
रुड़की – खानपुर विधानसभा के विधायक उमेश कुमार के द्वारा बड़ी सौगात दी जा रही है। खानपुर विधान सभा में चुनाव लड़ने से पहले ही उमेश कुमार ने अपनी चुनावी सभाओं में उन्होंने यह ऐलान किया था कि अगर वह विधायक बनते हैं तो खानपुर विधानसभा में सिडकुल के स्थापना करवा कर ही दम लेंगे।
खानपुर विधायक बनने के बाद उमेश कुमार ने सबसे पहले इस दिशा में ही काम किया।विधायक उमेश कुमार ने सचिव स्तर पर दो बड़ी बैठक की गई, जिसमें आईएएस अधिकारी सचिव उद्योग पंकज पांडे और सिडकुल के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित तमाम आला अधिकारी इन दो बड़ी बैठक में मौजूद रहे। इसके साथ-साथ में तीन अन्य बड़ी बैठक विभागीय स्तर पर उमेश कुमार ने  की। विधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री को भेजी जाने वाली 10 मुख्यमंत्री योजना में भी सिडकुल की इस घोषणा को भेजने के साथ ही विधानसभा के अंदर पुरजोर तरीके ख़ानपुर में सिडकुल की स्थापना को लेकर आवाज़ उठाई, जिसका परिणाम यह हुआ सचिव से लेकर विभाग तक सब अलर्ट रहे। इसी दौरान उमेश कुमार की पहल पर तीन बार खानपुर विधानसभा में सिडकुल के लिए सर्वे किया गया। इसी कड़ी में शासन से एक टीम एक बार फिर सर्वे के लिए पहुंची। सिडकुल के लिए जो जमीन चिन्हित की गई. उसमें चकबंदी विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द चको के कार्य पूरा करने के निर्देश विधायक उमेश कुमार ने दिए थे, जिसके फल स्वरूप यह हुआ कि अधिकारियों ने अपना काम तेजी के साथ में पूरा किया। वहीं अब लगभग सिडकुल की स्थापना अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, जिसका श्रेय खानपुर विधायक उमेश कुमार को जाता है। उन्होंने जो वादा खानपुर की जनता से चुनाव के दौरान किया था उसको उमेश कुमार ने पूरा करके दिखाया सिडकुल की स्थापना के साथ ही खानपुर के लोगों को साथ ही अन्य विधानसभा के लोगों को भी यहां रोजगार बड़े स्तर पर उपलब्ध भविष्य में मिल सकेगा।
सिडकुल की स्थापना को लेकर खानपुर के लोगों में काफी खुशी की लहर है। लालचंद वाला के विनोद प्रधान का कहना है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने खानपुर को एक बड़ी सौगात सिडकुल के रूप में दी है। जिला पंचायत सदस्य रवि पाल सैनी का कहना है कि ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार शासन स्तर पर लगातार इसका काम में सक्रिय रहे और उन्होंने वह कर दिखाया जो खानपुर के लोगों को साथ पीढ़ी तक याद रहेगा। यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा और उनका भविष्य सुधरेगा। चौधरी बच्चन सिंह, अखिल चौधरी, सोनू राठी इम्तियाज अली, मुस्तकीम, रेनू चौधरी विनोद कुमार कुँआखेड़ा, मनोज शर्मा, सर्वेश शर्मा, मोनू सैनी आदि का कहना है कि सिडकुल की स्थापना से कानपुर में प्रत्येक युवा को रोजगार मिलेगा और उसे पलायन भी नहीं करना पड़ेगा। इसका श्रेय खानपुर विधायक उमेश कुमार को जाता है। ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रयास से ही सिडकुल की स्थापना खानपुर विधानसभा में होने जा रही है हम उनका तहदिल से धन्यवाद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!