अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वररुद्रप्रयागहरिद्वार

कैबिनेट बैठक में इन महत्वपूर्ण निर्णयों पर लगी मुहर 

कैबिनेट बैठक में इन महत्वपूर्ण निर्णयों पर लगी मुहर

मुख्य सचिव एसएस संधू ने दी फैसलों की जानकारी

सहायक अभियंताओं को वाहन भत्ता अनुमन्य किया गया 4 हजार मिलेंगे

अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहन भत्ते में भी बदलाव

चाइल्ड केयर लीव मे अब 2 साल में 100  प्रतिशत वेतन मिलेगा

व्यक्तित्व सहायक संवर्ग मे 4800 का पे स्केल मिलेगा

खनन विभाग मे बड़ा फैसला ड्रेर्जिंग को लेकर हुआ फैसला, फोटो ग्राफ़ी होगी वीडियो ग्राफ़ी होगी ताकि कोई ज्यादा खनन ना कर सके

खनन विभाग में फैसला इनका 7 अतिरिक्त पदों को लेकर फैसला हर जिले में एक डिस्टिक माइनिंग ऑफिसर में होगा

देहरादून पुरानी जेल परिसर मे बार संगठन को 5 बीघा जमीन 30 साल के लिए लीज में दिया गया

पशु चिकित्सा सेवा नियमावली में संशोधन

मत्स्य विभाग में जलाशयों की नीलामी अब 10 साल के लिए होगी

खेल विभाग मे अब खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण के लिए विधानसभा मे लाया जाएगा विधेयक

साहसिक पर्यटन मे विषय विशेषज्ञ के पद को लेकर अब नियमों में शिथिलीकरण दिया जाएगा

जादूग गाँव मे वाइब्रेट विलेज़ योजना के तहत अब वहा के स्थानीय निवासियों को होम स्टे के लिए प्रोत्साहित करेगी स्थानीय लोग पलायन कर गए थे

ऊर्जा विभाग में लखवाड़-व्यासी परियोजना में छोटे काम स्थानीय लोग लोकल सोसाइटी के माध्यम से कर सकेंगे 10 लाख तक का रहेगा बजट

कोविड के तहत कई काम हुए पुराने बिल पेंडिंग है 50 प्रतिशत से ज्यादा खर्चा केंद्र की आपदा मद से होगा एक महीने में होगा भुगतान

पंचायती राज विभाग मे 2 से अधिक बच्चे के मामले मे चुनाव नहीं लड़ने दिया जाता था लेकिन अगर किसी का दूसरा बच्चा टवीन हो गया तो उसे केवल एक ही बच्चा माना जाएगा

गन्ना मूल्य 20 रूपये बढ़ाये गए प्रति कुंतल अगेती 375 और सामान्य की 365 मूल्य रखा गया

हॉउस ऑफ़ हिमालय ब्रांड को लेकर बड़ा फैसला आज हुआ फैसला सरकार बनाएगी कम्पनी, सोसाइटी काम नहीं करेगी

आबकारी नीति को लेकर आज फैसला नहीं हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!