बच्चों को स्वेटर की वितरित
बच्चों को स्वेटर की वितरित
नैनबाग- अर्णव एंटरप्राइजेज देहरादून की प्रोप्राइटर अर्चना बलूनी के सहयोग से नैनबाग के ग्राम खरसोन में जनजाति सेवा मंडल खरसोन क्यारी के सचिव मयंक बिजल्वाण ने बच्चों को स्वेटर वितरित की।
वितरण की गई है। सचिव मयंक बिजल्वाण जी ने कहा कि वे हमेशा अपने पिताजी स्व. टीकाराम शर्मा संस्थापक जनजाति सेवा मंडल खरसोन क्यारी पदचिन्हों पर चलने का कार्य कर रहे हैं। उसी को वह आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए अर्णव एंटरप्राइजेज के सहयोग से बच्चों को स्वेटर वितरित की। इस दौरान संस्था के सचिव मयंक बिजल्वाण ने अर्णव एंटरप्राइजेज देहरादून की प्रोप्राइटर अर्चना बलूनी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।