टनकपुर देहरादून साप्ताहिक ट्रेन की मंजूरी से पहाड़ के लोगों को फायदा – ललित आर्य
टनकपुर देहरादून साप्ताहिक ट्रेन की मंजूरी से पहाड़ के लोगों को फायदा – ललित आर्य
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)– भाजपा नेता एवं समाजिक कार्यकर्ता ललित कुमार आर्य ने टनकपुर देहरादून साप्ताहिक ट्रेन चलने पर आज बयान में कहां की जबसे पुष्कर धामी मुख्यमंत्री बने है उत्तराखण्ड के लिये नई नई सौगातों की बारिश हो रही है। उनके कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड के विकास कार्य बुलन्दियों पर है अब टनकपुर से देहरादून को साप्ताहिक ट्रेन की स्वीकृति मिली है राजधानी के लिए टनकपुर, चम्पावत, पिथौरागढ . धारचूला सीमांत क्षेत्रों की जनता के लिये तोहफा है। यात्रा सुलभ होगी ललित आर्य ने कहा की धामीजी का विजन धीरे धीरे जनता की समझ में आ गया है। यूसीसी, नकल विरोधी अध्यादेश पयर्टन को बढाना रोजगार सृजन हर महत्वपूर्ण बिन्दु पर मुख्यमंत्री का फोकस व ध्यान है। ऐसा उत्तराखण्ड में पहली बार देखने को मिला है। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा हल्द्वानी पिथौरागढ़, चम्पावत हेली सेवा भी शुरू की गई है . आज बच्चा बच्चा धामी जी के नाम से वाकिफ है। लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में सबका समर्थन धामी जी को है इसी को ध्यान में रखकर निर्णायक फैसले सरकार ले रही है। ये सभी के लिए गर्व का विषय है। अब हर उत्तराखण्ड वासी सुन्दर विकाशील रोजगारपक उत्तराखण्ड की परिकल्पना कर सकता है। हमें एक ऊर्जावान मुख्यमंत्री मिला है जो भारत के सबसे 100 मजबूत महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सूची में भी आ चुके है जनता को दिए गये सभी कार्य की चारो दिशाओं में तारीफ हो रही हैं।